New year, new resolutions
पिछले कई महीनों से कोशिश कर रही हूं कि फेसबुक पर स्पेंड होने वाले टाइम को कम करूं पर ये कोशिश कभी भी सफल नहीं हो पाती, लेकिन नए साल में ऐसा नही होगा, ये कहना इंटर में पढऩे वाली कविता का। मम्मी-पापा की डांट, एग्जाम में कम नंबर्स से तंग आकर कविता की तरह ही कई यूथ नए साल में सोशल नेटवर्किंग साइट्स से थोड़ी दूरी बनाने का रिजोल्यूशन ले रहे हैं। गोलमुरी की रहने वाले शुभम ने कहा कि एक साल में सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक्टिविटी काफी बढ़ गई है, फ्रेंडलिस्ट बढ़ाने में एक दूसरे के साथ होड़ लगी रही पर इस चक्कर में टाइम की भी काफी बर्बादी हुई। शुभम ने कहा कि नए साल इस आदत में सुधार कर सोशल नेटवर्किंग साइट्स का कुछ पॉजिटिव इस्तेमाल करने का रिजोल्यूशन लिया है।

कम करना है gadgets का मोह
ग्र्रेजुएशन कर रहे विशाल ने इस साल तीन मोबाइल फोन खरीदे हैैं। पुराने फोन को औने-पौने दाम में बेचकर, फ्रेंड की बाइक से घूमकर सारी पॉकेट मनी बचाने सहित ना जाने कितने पापड़ बेलने पड़े इन फोन्स को खरीदने के लिए। पर विशाल इस बार ऐसी कोई जहमत उठाने के मूड में नही। उसने कहा कि कोई भी नई मॉडल आने पर सारे फ्रेंड्स उसे अपना बनाने के जुगाड़ में लग जाते हैैं। पर ये जुगाड़ अक्सर काफी महंगी पड़ती है। लेकिन इस बार सारे फ्रेंड्स ने रिजोल्यूशन लिया है कि वो नए साल में ऐसे किसी भी शौक से बचेंगे। बारीडीह के रहने वाले गौरव ने कहा कि मोबाइल के चक्कर में कई बार बेहद जरुरी चीजों के लिए पैसे नही बचते इसलिए जरुरी है कि नए साल में इस समस्या को दूर किया जाए।

और भी करना है बहुत कुछ
स्मोकिंग और अल्कोहल छोडऩा, वेट रिड्यूस करना, फिट और हेल्दी रहना, पुराने फ्रेंड्स से री-कनेक्ट होना, फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करना जैसे रिजोल्यूशन्स इस साल भी ज्यादातर लोगों के रिजोल्यूशन लिस्ट में टॉप पर है। बात यूथ की करें तो ज्यादातर अपने फिटनेस बढ़ाने और स्टडीज पर कंसंट्रेट करने का रिजोल्यूशन ले रहे हैं। इसके अलावा सेविंग करना, कुछ नया सीखना जैसे रिजोल्यूशन भी आम है।

'नए साल में अच्छे दोस्त बनाऊंगी और खूब मन लगाकर पढ़ंूगी। मैंने सोच लिया है कि मुझे रिजल्ट अच्छे करने हैं। अच्छे दोस्त बनने से पढ़ाई में भी हेल्प मिल सकेगी.'
-निधि, स्टूडेंट                             

'नए साल में मैैंने फेसबुक पर टाइम कम स्पेंड करने का रिजोल्यूशन लिया है। इससे मम्मी-पापा की डांट से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही समय बचाकर कुछ नया कर पाऊंगी.'
-श्रेया, स्टूडेंट

Report by: jamshedpur@inext.co.in