करीब दो लाख यूथ वोटर्स के साथ महाराजपुर ने कानपुर के दसों असेम्बली एरियाज में टॉप पोजीशन हासिल की है। इस बाबत सिटी के यूथ ने खुशी जताई है। उनका कहना है कि वो ऐसे कैंडीडेट्स को वोट करना पसंद करेंगे जो डेवलेपमेंट के लिए अपने कॉन्सट्यूएंसी एरिया की कायापलट करने का माद्दा रखते हों।

Ahead of all

दोजनवरी को पब्लिश रिवाइज्ड वोटर लिस्ट के अनुसार महाराजपुर में वोटर्स की कुल संख्या 3,79,976 है। इस फिगर के साथ ही महाराजपुर दूसरे असेम्बली एरियाज को पछाडक़र न सिर्फ मैक्जिमम वोटर्स वाला असेम्बली एरिया बन गया है। बल्कि, सबसे युवा असेम्बली एरिया का क्रेडिट भी हासिल किया है। वोटर लिस्ट के हिसाब से यहां 2,09,008 वोटर्स 18-39 एज ग्रुप कैटेगरी के हैं। महाराजपुर ने यह पोजीशन बिल्हौर को 11,361 वोटर्स को हराकर पाई है।

पहली-पहली बार

सिटी में ढाई लाख वोटर्स ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालेंगे। वोटर्स का यह सेगमेंट 18-39 साल एज ग्रुप का है। इनमें 68,155 वोटर्स 18-19 साल एज ग्रुप के हैं। जाहिर है ये वोटर उस एज ग्रुप को बिलॉन्ग करते हैं, जिन्होंने वोटर बनने का फस्र्ट क्राइटेरिया (18 साल की एज) क्रॉस किया है। मतलब, ऐसा ‘वोट बैंक’ जो हर एक कंटेस्टेंट के लिए इम्पॉर्टेंट है।

कायापलट की जरूरत

सिटी में 18-39 साल एज ग्रुप के 13 लाख से ज्यादा यूथ वोटर कैंडीडेट्स की हार-जीत का फैसला तय करने को तैयार हैं। पवन का कहना है कि वोट वही डिजर्व करता है, जिसके पास अपनी कॉन्सट्यूएंसी में डेवलपमेंट वर्क के लिए सॉलिड प्लानिंग हो।