यू-टयूब के लिए नई सर्विस

गूगल की ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट यू-टयूब पर वीडियो देखने के लिए अब आप को अपनी जेब ढीली करनी पड़ी. यू-टयूब के लिए गूगल अब एक नई पेड सर्विस ला रहा है जो कि कुछ ही महीनों में लांच होने वाली है. इस सर्विस की खास बात ये है कि यू-टयूब पर वीडियो देखते समय आप को किसी भी एडवरटीजमेंट के कारण परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. यही नहीं इस नई सर्विस की मदद से मोबाइल यूजर्स भी ऑफलाइन म्यूजिक का लाभ उठा सकेंगे.

नहीं मिलेगी यू-टयूब पर जगह

वहीं यू-टयूब की नई सर्विस को लेकर अभी से विवाद भी शुरु हो गया है. द फिनांशियल टाइम्स के थ्रू मिली जानकारी के अनुसार यू-टयूब कुछ ही दिनों में एक घोषणा करने जा रहा है जिसमें साइट पर किसी इंडिपेंडेंट लेबल के माध्यम से रिकॉर्ड किए गए आर्टिस्टों के वीडियोज को साइट से ब्लॉक कर दिया जाएगा. जिसको लेकर इंडिपेंडेंट म्यूजिक आर्टिस्टों के साथ विवाद शुरु हो गया है. गूगल की इस नई सर्विस में अगर किसी इंडिपेंडेंट बैंड को अपना वीडियो प्ले कराना है तो उसे यूनिवर्सल ग्रुप, सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट और वॉर्नर म्यूजिक ग्रुप के जैसे ही ये लाइसेंसिंग एग्रीमेंट साइन करना होगा और अगर वो ऐसा नहीं करता है तो यू-टयूब में उसको कोई जगह नहीं मिल पाएगी.

यू-टयूब पर म्यूजिक सुनना है तो करनी पड़ेगी जेब ढीलीआर्टिस्टों की कमजोर मार्केट पावर

यू-टयूब पर इंडिपेंडेंट आर्टिस्टों के वीडियोज को ब्लॉक कर देने की बात से अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट म्यूजिक के प्रेसीडेंट रिच बेंगलॉफ इस बात से नाराज हैं. रिच का कहना है कि गूगल की इस नई सर्विस के चलते इंडिपेंडेंट आर्टिस्टों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है और वो इससे सहमत नहीं है. रिच ने आगे कहा है कि ज्यादा मजबूत मार्केट पावर ना होने के कारण ही इंडिपेंडेंट आर्टिस्टों को अनफेयरली ट्रीट किया जा रहा है.

Technology News inextlive from Technology News Desk