गेमर्स को लुभायगी नई एप
यूट्यूब के प्रोडक्ट मैनेजर एलेन जॉयसे ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा है कि यह नई वेबसाइट इलेक्ट्रॉनिक गेमर्स के लिए वीडियो उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही एप और वेबसाइट 25000 गेम्स के लिए इंडीविजुअल पेजेज क्रिएट करेंगे। इन पेजेज पर पहुंचकर किसी भी गेम से जुड़े वीडियोल को देखा जा सकता है। खास बात यह है कि इंडिविजुअल पेजेज गेमर्स को सभी गेमों के वीडियोज अपने स्पेसिफिक डेस्टिनेशन पर प्रोवाइड कराएंगे।

गेम तुरंत पहचानेगी एप

जॉयसे ने कहा कि यूट्यूब गेमिंग एप बहुत ही यूजर फ्रैंडली होगी। मसलन अगर किसी को मेडल ऑफ ऑनर सर्च करना है तो उसे सिर्फ मेडल टाइप करना है और मेडल ऑफ ऑनर का पेज पहले आएगा। इसके साथ ही यूट्यूब गेम्स की लाइव फीडिंग करने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए यूट्यूब सिंग्युलर लिंक्स क्रिएट करेगा। गौरतलब है अभी पिछले महीने ही यूट्यूब गेमिंग कंटेंट के ग्लोबल हेड ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि यूट्यूब अभी ई-स्पोर्ट्स के मामले में कमजोर है और अगले कुछ हफ्तों में इसमें काबिलेतारीफ सुधार होने जा रहा है।

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk