यशराज फिल्म इंटरटेनमेंट सुजॉय घोष की हिट और क्रिटिकली एक्लेम्ड मूवी 'कहानी' का 'डिइटी' नाम से इंग्लिश रीमेक बनाएगी. विद्या बालन स्टारर फिल्म 'कहानी' सुपरहिट तो थी ही क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को काफी अप्रिशिएट किया था. 'डिइटी' का डायरेक्शन 'गर्ल विद द ड्रैगन टैटू' फेम डायरेक्टर नील आर्डेन ओप्लव करेंगे. 'डिइटी' में थ्रिल और एक्साइमेंट का डोज उसी तरह होगा जैसा 'कहानी' में था.

फिल्म का हॉलिवुड अडेप्शन करके उसकी स्क्रिप्ट रिचर्ड रिगन ने तैयार की है. फिल्म अमेरिकी और इंडियन कल्चर के क्लैश को भी स्क्रीन पर काफी क्लोजली प्रजेंट करने की कोशिश करेंगी.हालाकि स्टोरी लाइन काफी हद तक सेम होगी जिसमें इंडियन एनआरआई वुमेन की जगह एक अमेरिकी वुमेन कोलकाता में अपने मिसिंग हसबेंड को सर्च करती हुई आएगी. जैसे जैसे उसका इंवेस्टिगेशन आगे बढ़ेगा वो अपने को अलग सरकाम्टेंसेज में ट्रैप होता फील करेगी. फिल्म की शूटिंग नेक्स्ट इयर फरवरी में कोलकाता में स्टार्ट हो रही है. YRF इंटरटेनमेंट ही इस फिल्म को फाइनेंस भी कर रहा है.

फिल्ममेकर सुजॉय घोष इस बात से काफी खुश हैं और उनका कहना है कि यशराज फिल्मस के आदित्य चोपड़ा ने जब उनसे इस फिल्म को इंटरनेशनल लेबल पर बनाने के बारे में कहा था तो उन्होंने इसे एक जोक समझ कर भुला दिया था. पर अब वो बेहद खुश है कि YRF इंटरटेनमेंट उसे ऑनेस्टी और पूरे कन्विक्शन से बना रहा है वो नील के डायरेक्शन में फिल्म को बनते देखना चाहते हैं. फिल्म के एक्टर्स के बारे में अभी कोई इंफारमेशन नहीं मिली है.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk