(1) बिल्ड और डिजाइन
आमतौर पर माइक्रोमैक्स के फोन अपनी बिल्ड और डिजाइन क्वॉलिटी को लेकर ज्यादा पॉपुलर नहीं होते हैं. लेकिन इस बार कंपनी ने Yu Yureka के साथ कुछ डिफरेंट करने की कोशिश की है. इसका रिमूवेबल रियर कवर भी काफी सहूलियत प्रदान करेगा. वहीं इसका कवर हटाते ही आपको सिम कार्ड और मेमारी कार्ड स्लॉट मिल जायेंगे. इसके अलावा Yu Yureka के लेफ्ट साइड में यूजर्स को वॉल्यूम रॉकर बटन मिलेगा, जबकि राइट साइड में पॉवर बटन लगा हुआ है. इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक टॉप साइड में दिया गया है. इसके अलावा चार्जिंग पोर्ट आपको बेस में मिलेगा. हालांकि इस हैंडसेट में एक और खासियत है कि, इसमें YU ब्रॉन्ड नेम बैक साइड में लिखा गया है, जबकि माइक्रोमैक्स के किसी अन्य फोन में ऐसा नहीं मिलता है. वहीं Yu Yureka में आपको काफी बड़ी स्क्रीन मिलेगी लेकिन यह कैरी करने में काफी आरामदायक है. यह बहुत ही हल्का सेट है.

(2) फीचर्स और ओएस
Yu Yureka माइक्रोमैक्स के Yu ब्रॉन्ड का पहला स्मार्टफोन है. कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट में काफी बेहतरीन फीचर्स दिये हैं. इसमें आपको 1.5GHz का ऑस्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा, साथ ही Adreno 405 जीपीयू सिस्टम भी लगा हुआ है. अगर स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 2 जीबी की रैम लगी हुई है. वहीं इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी की माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. Yu Yureka ड्यूल सिम हैंडसेट है, जोकि 4जी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इसके अलावा बैटरी बैकअप पर गौर करें, तो इसमें 2300mAH की बैटरी मिलेगी. इसके अलावा Yu Yureka में 13एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. ऑपरेटिंग सिस्टम में यह एंड्रायड 4.4.4 किटकैट ओएस को सपोर्ट करेगा, जोकि Cyanogen OS के साथ आया है. इस ओएस की मदद से यूजर्स अपने फोन को मल्टीपल तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं. इसके तहत आपको नये थीम और एप मिल सकेंगे.

(3) डिस्प्ले और परफार्मेंस
अगर परफार्मेंस की बात करें, तो माइक्रोमैक्स का यह Yu Yureka बेस्ट हैंडसेट है. इसका ऑक्टा-कोर प्रोससेर एक साथ कई एप्लीकेशन को स्मूथली रन करा सकता है. वहीं इस फोन का टच भी काफी स्मूथ है, इसको लेकर यूजर्स को कोई भी दिक्कत महसूस नहीं होगी. वहीं कॉल क्वॉलिटी भी जबर्दस्त है. टेस्टिंग के दौरान किसी भी तरह की कॉल ड्रॉप की कोई परेशानी सामने नहीं आई. हालांकि इसके लॉकिंग पैटर्न को लेकर थोड़ी सावधानी रखनी होगी, क्योंकि अगर आप इसे पॉकेट में रखते हैं तो कभी-कभी यह अनलॉक हो जाता है. ऐसे में फोन की सिक्योरिटी के लिये कोड रखना जरूरी है. वहीं स्क्रीन सुरक्षा के मामले में यह काफी सेफ है, इसमें गोरिल्ला ग्लॉस प्रोटेक्शन लगा हुआ है जिससे स्क्रीन पर कोई स्क्रैच नहीं आयेंगे. Yu Yureka में 5.5 इंच स्क्रीन लगी हुई है.

(4) वर्डिक्ट और प्राइस
आप अगर एक अच्छा मिड रेंज स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Yu Yureka आपके लिये बेस्ट है. इसकी कीमत 8,999 रुपये है. 4जी हैंडसेट के मामले में यह अन्य स्मार्टफोन से सस्ता है. अगर जियाओमी के रेडमी नोट 4जी से कंपेयर करें, तो यह Yu Yureka से 1000 रुपये मंहगा है. इसके अलावा Yu Yureka में आपको Cyanogen ओएस मिलेगा. हालांकि वन प्लस वन हैंडसेट में भी इस ओएस का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन उसकी कीमत 21,999 रुपये है. अब ऐसे में माइक्रोमैक्स का Yu Yureka इन सभी से काफी आगे है. फिलहाल ओवरऑल देखा जाये तो Yu Yureka एक बेहतरीन फैबलेट है.       

Courtesy : Tech2

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk