-संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा, पर्यावरण संरक्षण और साफ-सफाई का लेंगे संकल्प

-बांटे जाएंगे पांच हजार फलदार वृक्ष, नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

क्कन्ञ्जहृन्: पांच जून को संपूर्ण क्रांति दिवस और विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित युवा जदयू के संकल्प सम्मेलन में प्रदेश के हर पंचायत से चार युवा भाग लेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारा लक्ष्य हर पंचायत से दो-दो युवाओं को बुलाने का था, लेकिन जो तैयारी हुई है उसे देख लग रहा है कि हर पंचायत से चार-चार युवा भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह विशिष्ठ अतिथि होंगे।

सामाजिक सरोकार के प्रति करेंगे अवेयर

अभय कुशवाहा ने बताया कि बापू सभागार में आयोजित सम्मेलन में पर्यावरण संरक्षण और साफ-सफाई रखने का संकल्प लिया जाएगा। इसके अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे जैसे दहेजबंदी, बाल विवाह पर रोक और शराबबंदी के प्रति जागरूकता फैलाने का भी संकल्प लिया जाएगा। सम्मेलन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि युवा जदयू की कई टीम ने प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा किया है। मैंने खुद विभिन्न जिलों का दौरा किया है। युवाओं में जदयू के कार्यक्रमों के प्रति काफी उत्साह है। सम्मेलन में पार्टी से जुड़े सभी मंत्री, सांसद एवं विधायक और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।