- विकास भवन में बुलंद इंडिया यंग इंडिया के सहयोग से युवा दिवस को खास बनाया

BAREILLY:

विकास भवन में बुलंद इंडिया यंग इंडिया के सहयोग से युवा दिवस को एक खास रूप में मनाया गया। एक ओर पंडाल में हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन करते मेधावी, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जागरण करते विद्यार्थी, आत्मरक्षा का हुनर सिखाती बालिका नजर आ रही थी तो वहीं दूसरी ओर सभागार में नवाचार के आइडिया पर मंथन करते अफसर, नजर आ रहे थे। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट सीडीओ सत्येंद्र कुमार रहे। कार्यक्रम में साहू राम स्वरूप डिग्री कॉलेज, अवंती बाई लोधी महाविद्यालय, राजश्री गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस व अन्य कॉलेज और स्कूलों के स्टूडेंटस ने हिस्सा लिया। इसके साथ सामाजिक संस्थाओं ने भी युवा दिवस मनाया।

स्टूडेंट्स ने पेश किए आइडिया

कार्यक्रम में पार्टीसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। समाज हित में किए गए कार्यो के बाद अपने अनुभव साझा किए। डिजिटल एजुकेशन की जानकारी दी। डिजिटल एजुकेशन एप, शु बॉक्स प्रोजेक्टर, पैडल ऑपरेटिड वाटर लिफटर पंप, वॉशिंग मशीन, हैक्सा पंप जैसे अपने नवाचार के आइडिया को प्रस्तुत किया। जिसमें सहयोग के लिए सीडीओ ने भी हामी भारी।

ऐसे आगे बढ़े कि कारवां ख्ाुद बन जाए

इस मौके पर सीडीओ ने जिले में घटती बेटियों की संख्या पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को जिज्ञासु बनकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि युवा कल्याण अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने लक्ष्य बनाकर युवाओं को बाधा पार करने की नसीहत दी। संस्था अध्यक्ष तुलिका अग्रवाल ने कहा, इस तरह आगे बढ़े कि आपके पीछे कारवां बनता चला जाए। कार्यक्रम में डीडीओ शिव कुमार, डीपीआरओ विनय कुमार, डीसी मनरेगा, एओ राम आसरे गंगवार, डीटीओ डॉ.संतोष गुप्ता, बीजेपी महानगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा के ईशान ईशू, डॉ। पंकज, जीशान, मुक्ता बोरा, रोहित राकेश आदि माैजूद रहे।

एबीवीपी ने निकाली संदेश यात्रा

युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती की 156वी जयंती विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई। सुबह 10:00 बजे बरेली कॉलेज बरेली में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसके बाद स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा बरेली कॉलेज से सेठ दामोदर स्वरूप पार्क तक निकाली.इस मौके पर डॉ। डीके सिंह डॉ राजीव यादव डॉ बृजेश शर्मा जिला संगठन मंत्री राहुल चौहान महानगर मंत्री गौरव यादव योगेश पंडित प्रशांत पाल मोहित खंडेलवाल मनोज यादव सचिन सिंह पवन राजपूत कमल गुप्ता अनिकेत शर्मा आस्था झिंगरन उपासना गंगवार निशा चौधरी गरिमा सिंह विशाखा आरती तनु निखिल राजपूत सौरभ सोनकर रूद्र प्रताप मिश्रा और श्रेयांश बाजपेई आदि रहे। वहीं राष्ट्र जागरण युवा संगठन के सौरभ शर्मा और अमित भारद्वाज ने भी युवा दिवस मनाया। इसके साथ अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने भी युवा दिवस मनाया। जिसमें गोविन्द सक्सेना और अनूप कुमार सक्सेना आदि मौजूद रहे।

राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा

राष्ट्र जागरण युवा संगठन बरेली उ0प्र0 के द्वारा आज 12 जनवरी युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद जी की जयंती कार्यक्त्रम अयूब खा चौराह निकट विवेकानंद पार्क में युवाओ के मार्गदर्शक ए प्रेरणा श्रोत्र विवेकानंद जी को दीप प्रोजलित एमाल्यार्पण कर मिस्ठान का वितरण किया व इस अवशर पर राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज जी ने युवाओ को समाजसेवा के प्रति व देशहित के प्रति आगे आने को कहा व युवाओ को एकजुट होने का सन्देश दिया व संगठन के संस्थापकध्सचिब सौरभ शर्मा जी ने विवेकानन्द जी के करकमलो व उनके मार्ग पर चल युवा शक्ति को सही रहा पर चलने को कहा इस मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा संजू भैया ए मुनीश ए अमोद शर्माए अंकित पाठक ए अनिल कश्यप ए विकास कश्यप ए आदि मौजूद रहे