इस फोटो में कीमोथेरेपी का प्रभाव साफ दिख रहा है क्योंकि उनके सिर पर बाल नहीं हैं.  युवराज ने साइट पर अपनी नई फोटो लगाई है जिसमें उनके सिर पर बाल नहीं हैं और साथ ही लिखा है, ‘‘अंतत: बाल चले गए हैं। लेकिन.’’

 यह 30 वर्षीय खिलाड़ी पिछले महीने से अमेरिका में हैं और अभी बोस्टन में कैंसर अनुसंधान संस्थान में कीमोथेरेपी करा रहा है.  अपने रूटीन के बारे में बताते हुए युवराज ने ट्वीट किया, ‘‘इतने समय बाद जिम में 20 मिनट बिताना, अच्छा लगा.’’

 अमूल के नए प्रिंट विज्ञापन के बारे में उन्होंने लिखा, ‘‘अमूल का नया विज्ञापन काफी अच्छा है, मुझे कहना पड़ेगा.’’ इस दुग्ध उत्पाद की कंपनी के नए विज्ञापन की टैगलाइन है ‘‘यु एंड वी विल फाइट इट आउट टूगेदर :तुम और हम एक साथ मिलकर लड़ेंगे। ’’ युवराज ने पहले लिखा था, ‘‘मैं इससे लड़ूंगा और मजबूत इंसान की तरह वापसी करूंगा क्योंकि मेरे साथ देशवासियों की प्रार्थना है।

मीडिया के सहयोग और मेरी निजता का सम्मान करने के लिए शुक्रिया.’’  उन्होंने लिखा था, ‘‘मैं हर दिन वापसी करने के बारे में सोचता हूं। मैं भारतीय टीम की जर्सी पहनकर दोबारा अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं। जय हिंद.’’  युवराज ने 37 टेस्ट खेलकर 34.80 के औसत से 1775 रन बनाए हैं।

 वहीं वनडे कैरियर में उन्होंने 274 मैच में 37.62 के औसत से 8051 रन जोड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल भारतीय टीम की विश्व कप खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk