नई दिल्ली (एएनआई)। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह जल्द ही मैदान में वापस आने वाले हैं। रिटारमेंट के वक्त युवी ने विदेशी लीग में खेलने की इच्छा जताई थी। उनकी यह विश अब पूरी हो गई। अगले महीने कनाडा में आयोजित होने वाली ग्लोबल टी-20 लीग में युवराज का डेब्यू होने जा रहा। युवी इस टूर्नामेंट में टोरेंटो नेशनल्स टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे। गुरुवार को हुए प्लेयर ड्राॅफ्ट में युवी का नाम शामिल किया गया।


मैक्कुलम के साथ खेलेंगे युवी

युवराज सिंह को जिस टीम में जगह दी गई है, उसमें कई बड़े-बड़े नाम शामिल हैं। युवी की टीम टोरेंटो नेशनल्स में ब्रेंडन मैक्कुलम, कीरोन पोलार्ड और ट्रेंट बोल्ट जैसे धुरंधर खिलाड़ी भी खेलेंगे। हालांकि युवी इस टीम से खेलने वाले इकलौते भारतीय क्रिकेटर नहीं है उनके अलावा मनप्रीत सिंह गोनी भी इस टीम का हिस्सा होंगे।

25 जुलाई को होगी शुरुआत

कनाडा के ब्रैम्प्टन में आयोजित ग्लेाबल टी-20 लीग का यह दूसरा सीजन है। इसकी शुरुअात 25 जुलाई को होगी और फाइनल मैच 11 अगस्त को खेला जाएगा। बता दें इस टूर्नामेंट का आयोजन क्रिकेट कनाडा करता है।


6 टीमें लेंगी हिस्सा

इस टी-20 लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें युवराज की टीम टोरेंटो नेशनल्स के अलावा ब्रैम्प्टन वोल्व्स, एडमाॅन्टन राॅयल्स, मोंट्रियल टाइगर्स, वैंकूवर नाइट्रस और विनिपेग हाॅक्स का नाम शामिल है। ये टूर्नामेंट का राउंड राॅबिन और प्लेऑफ के फाॅर्मेट में खेला जाएगा। जिसमें कुल 22 मैच होेंगे।

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk