वर्ल्डकप टीम में युवराज सिंह

भारत के ओर से वर्ल्डकप खेलने जाने वाली टीम के खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कल होने की संभावनाएं हैं. ऐसे में खबरें आ रही है कि इस टीम में सीनियर खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम की घोषणा हो सकती है. गौरतलब है कि चार दिसंबर को घोषित की गई संभावित टीम में युवराज सिंह को शामिल नहीं किया गया था. इसके साथ ही कई अन्य अनुभवी खिलाड़ियों को भी वर्ल्डकप संभावित टीम से बाहर रखा गया था. इन खिलाड़ियों में जहीर खान, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और गौतम गंभीर को भी बाहर रखा गया है.

लेकिन युवी ने किया कमबैक

युवराज ने वर्ल्डकप की संभावित टीम में जगह ना मिलने के बाद अपने खेल से जवाब देने की कोशिश की है. युवराज सिंह ने रणजी ट्रॉफी में हरियाणा, महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के खिलाफ लगातार तीन सेंचुरी बनाकर दिखा दिया है कि वह भी वर्ल्डकप टीम के लिए पूरी तरह फिट हैं. गौरतलब है कि युवराज सिंह को पिछले वर्ल्डकप में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. इसके साथ ही युवराज ने 293 वनडे मैचों में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

जडेजा हैं टीम से आउट

दिंसबर 2014 में घोषित की संभावितों की टीम में रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया था. लेकिन अब कंधे की चोट के चलते जडेजा के चयन पर सवालिया निशान लग गया है. हालांकि जडेजा की जगह गुजरात के अक्षर पटेल को भी चुना जा सकता है. लेकिन युचराज के वर्ल्डकप टीम में चुने जाने की संभावना बढ़ गई है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk