ALLAHABAD: यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज में प्रथम चरण में शुक्रवार को 207 कक्षा प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ। कला वर्ग से कुल 89 कक्षा प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ। जबकि विज्ञान वर्ग से 95 कक्षा प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना अन्य गतिविधियों से कुल 14 प्रतिनिधि चुने गए, जबकि बीकॉम से 9 कक्षा प्रतिनिधि चुने गए। कुल चुने गए प्रतिनिधियों में से छात्राओं का प्रतिनिधित्व लगभग एक चौथाई रहा। 54 छात्राएं कक्षा प्रतिनिधि बनने में सफल रहीं। सबसे अधिक विज्ञान वर्ग में 33 छात्राएं चुनी गई, जबकि कला वर्ग में 16, बीकॉम से 3 और अन्य से दो छात्राएं चुनी गयीं। 6 कक्षा वगरें में दो प्रत्याशियों के प्राप्त मत बराबर बराबर होने से उनमें दो-दो कक्षा प्रतिनिधि चुने गए। जीव विज्ञान सेमेस्टर प्रथम, जीव विज्ञान सेमेस्टर तृतीय, मनोविज्ञान सेमेस्टर 5, एजुकेशन पीजी सेमेस्टर 3, हिंदी पीजी सेमेस्टर 3 और एनएसएस यूनिट 5 में दोनों ही प्रतिद्वंदी समान मत प्राप्त किए और प्रतिनिधि चुने गए।

8 अक्टूबर सोमवार को 11:00 बजे प्रात: टुकर हाल में सभी कक्षा प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र का वितरण होगा और शपथ दिलाई जाएगी। दूसरे चरण के चुनाव में पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा । जिसकी प्रक्रिया 8 अक्टूबर से ही शुरू कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि कक्षा प्रतिनिधि ही कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के चुनाव के योग्य होंगे जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , महामंत्री, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष और सांस्कृतिक मंत्री का चुनाव किया जाएगा।