भारतीय खिलाड़ी रहा हावी
यह पूरा मामला राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 के बाद का है। दोनों टीमें तीसरा टी-20 खेलने तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हो रही थीं। फ्लाइट में भारत और कीवी खिलाड़ी एक साथ बैठे थे। भारतीय स्पिनर यजुवेंद्र चहल और कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी अगल-बगल बैठे थे। बातों-बातों में सोढ़ी ने चहल को चेस खेलने का चैलेंज दे दिया। बस फिर क्या था तुरंत ही चेस मंगवाया गया और दोनों खिलाड़ी बैठ गए आमने-सामने। दोनों के बीच दो गेम हुए और दोनों ही बार जीत भारत के खाते में आई। चहल ने सोढ़ी को बड़ी आसानी से हरा दिया।
फ्लाइट में आपस में भिड़ गए भारतीय और कीवी खिलाड़ी,फोटो आई सामने
चेस के नेशनल प्लेयर रह चुके हैं चहल
बता दें, चहल जूनियर चेस चैम्पियन रह चुके हैं। चहल अंडर-12 वर्ग में नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने कोझिकोड में एशियन यूथ चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और यूनान में वर्ल्ड यूथ शतरंज चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन पैसों की तंगी के कारण चहल को चेस छोड़ना पड़ा। उस वक्त हर साल चहल को 50 लाख रुपयों की जरूरत थी। लेकिन कोई स्पॉन्सर न मिलने के कारण उन्होंने चेस छोड़ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। शतरंज छोड़ने के बावजूद उसमें महारत अभी भी रखते हैं।
फ्लाइट में आपस में भिड़ गए भारतीय और कीवी खिलाड़ी,फोटो आई सामने

फ्लाइट में आपस में भिड़ गए भारतीय और कीवी खिलाड़ी,फोटो आई सामने

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk