1. युजवेंद्र चहल :

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हीरो साबित हुए भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल टी-20 में विलेन बन गए। सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत की हार का जिम्मेदार चहल को माना जा रहा। भारत ने मेजबान अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 189 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था। कप्तान कोहली को लगा कि वह यह मैच आसानी से जीत जाएंगे। मगर भारतीय गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके। चहल से काफी उम्मीदें थीं मगर अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की। चहल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 64 रन लुटा दिए। टी-20 इंटरनेशनल मैचों में किसी भी भारतीय गेंदबाज का यह अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन है।

टी-20 में सबसे ज्‍यादा पिटने वाले 5 भारतीय गेंदबाज,चहल का नाम सबसे ऊपर

2. जोगिंदर शर्मा :

चहल से पहले यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा के नाम था। जोगिंदर ने 207 में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे खराब गेंदबाजी की थी। उस वक्त उन्होंने 4 ओवर में 57 रन लुटाए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला।

टी-20 में सबसे ज्‍यादा पिटने वाले 5 भारतीय गेंदबाज,चहल का नाम सबसे ऊपर

3. युसुफ पठान :

टी-20 में सबसे ज्यादा पिटने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज युसुफ पठान हैं। पठान ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड 2009 में बनाया था। तब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 54 रन लुटा दिए थे।

बैटिंग करते वक्त अचानक पांडे को गाली देने लगे धोनी, माइक में रिकॉर्ड हुई आवाज

टी-20 में सबसे ज्‍यादा पिटने वाले 5 भारतीय गेंदबाज,चहल का नाम सबसे ऊपर

4. मोहम्मद सिराज

दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ज्यादा मैच नहीं खेले, फिर भी उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। नवंबर 2017 में राजकोट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने सिराज की जमकर धुनाई की थी। अपने 4 ओवर के स्पेल में सिराज ने 53 रन लुटवाए थे।

Ind vs sa : रोहित ने बनाया वो शर्मनाक रिकॉर्ड, जिसे देख उन्हें खुद शर्म आएगी

टी-20 में सबसे ज्‍यादा पिटने वाले 5 भारतीय गेंदबाज,चहल का नाम सबसे ऊपर

5. आशीष नेहरा :

अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके तेज भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा को टी-20 का स्पेशलिस्ट माना जाता था। मगर 2009 में श्रीलंका के विरुद्ध खेला गया टी-20 मैच उनके लिए सही नहीं गुजरा। नेहरा ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 52 रन दिए थे।

यकीन नहीं होता, लगातार टी-20 मैच जीतने का रिकॉर्ड उस टीम के नाम है जो है सबसे फिसड्डी

टी-20 में सबसे ज्‍यादा पिटने वाले 5 भारतीय गेंदबाज,चहल का नाम सबसे ऊपर

Cricket News inextlive from Cricket News Desk