हमेशा रहेगा याद

पाकिस्तान के टेस्ट बैट्समैन जहीर अब्बास को 26 मार्च 1970 का दिन बहुत अच्छे से याद होगा। पाकिस्तान की सरजमी पर ही ये वो दिन था जब मैच चल रहा था पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस A और कराची ब्लूस के बीच। जहीर अब्बास की टीम को इनपर पूरा विश्वास था। कारण था कि ये उन दिनों पाकिस्तान टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में गिने जाते थे।

हुआ था कुछ ऐसा

बैटिंग करने के लिए जहीर स्टेडियम में उतरे ही थे। हाथों में अभी उन्होंने बैट को संभालकर अपनी पोजीशन ली ही थी कि अचानक जो उनके साथ हुआ, उसने सभी क्रिकेट फैन्स को सक्ते में डाल दिया। जहीर साफ-साफ हिट द बॉल ट्वाइस के शिकार हुए और बिना कोई रन बनाए वह बैक टू पवेलियन हो गए।

पढ़ें इसे भी : ऑस्ट्रेलिया को नचाने वाले चाइनामैन बॉलर कुलदीप के प्रदर्शन से घर पर मना जश्न

क्या है हिट द बॉल ट्वाइस

अब आप सोच रहे होंगे कि क्या है ये 'हिट द बॉल ट्वाइस'। आपको बता दें कि क्रिकेट की दुनिया में कई तरह के नियम बने हैं। ऐसे में बैट्समैन अगर सामने से आ रही बॉल को दो बार हिट कर देता है तो वह नियम के अनुसार आउट मान लिया जाता है। ऐसे में ये भी हो सकता है कि सामने से बॉल आई और पहले वह बैट्समैन की बॉडी पर छुई और बॉल को बचाने के चक्कर में बैट्समैन ने उसको दूसरी बार बैट से हिट कर दिया। ऐसे में भी वह आउट करार दिया जाएगा।

जहीर अब्‍बास का जीरो पर आउट होना क्रिकेट इतिहास बना गया यह इसलिए हुआ

हो सकता है ऐसा भी

इसके अलावा ये भी हो सकता है कि बॉलर के बॉल फेंकने के बाद बॉल पहले स्टम्प की ओर जा रही हो और बैट्समैन ने उसको बचाने की कोशिश की। ऐसे में पहले उन्होंने बॉल को हिट किया स्टम्प से बचाने के लिए फिर रन के लिए उसको दोबारा हिट किया। ऐसी स्थिति में भी बैट्समैन को आउट करार दे दिया जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ जहीर अब्बास के साथ ही 26 मार्च 1970 को और वह जीरो पर ही आउट हो गए।

पढ़ें इसे भी : कौन होते हैं चाइनामैन गेंदबाज, कुलदीप सहित ये पांच गेंदबाज हैं इस कला में माहिर

ऐसे बल्लेबाज थे जहीर

फर्स्ट क्लास मैच में जहीर अब्बास को खूब सफलता मिली। सौ फर्स्ट क्लास सेंचुरी मारने वाले अब्बास अब तक के पहले एशियन बैट्समैन रहे। इनके बारे में पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा था कि जब जहीर फील्ड पर बैटिंग के लिए उतरते हैं तो सामने वाली टीम कह ही पड़ती है कि 'जहीर अब बस करो'।

पढ़ें इसे भी : यह है चाइनामैन कुलदीप : खिलाड़ी है भारत का, ट्रेंड हुआ ऑस्ट्रेलिया में पसंद है श्रीलंकन हीरोईन

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk