रणजी ट्रॉफ़ी मैच में मुंबई का नेतृत्व करने वाले ज़हीर ख़ान को टीम में जगह नहीं मिली है.

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में भारतीय गेंदबाज़ी पर काफ़ी सवाल उठे थे. लेकिन चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद सामी पर ही भरोसा जताया है.

जबकि स्पिन गेंदबाज़ी के लिए आर अश्विन के साथ-साथ अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा को भी टीम में जगह दी गई है.

चयन

सचिन की आख़िरी सिरीज़ में न ज़हीर होंगे और न सहवाग

वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर भी टीम में स्थान बना पाने में नाकाम रहे. सलामी बल्लेबाज़ के रूप में मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल किया गया है.

उनके अलावा अजिंक्य रहाणे को भी टीम में जगह मिली है.

रवींद्र जडेजा को कंधे की चोट के कारण टीम से अलग रखा गया है. टीम के फ़िजियो ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ के बाद उन्हें दो हफ़्ते आराम की सलाह दी है.

ये टेस्ट सिरीज़ सचिन तेंदुलकर की आख़िरी टेस्ट सिरीज़ हैं. मुंबई में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर का 200वाँ टेस्ट होगा, जिसके साथ ही वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

भारतीय टीम:

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, प्रज्ञान ओझा, अमित मिश्रा, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, मोहम्मद सामी, रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा.

भारत-वेस्टइंडीज सिरीज़ का कार्यक्रम

पहला टेस्ट: 06-10 नवंबर     कोलकाता

दूसरा टेस्ट: 14-18 नवंबर     मुंबई

पहला वनडे: 21 नवंबर     कोच्चि

दूसरा वनडे: 24 नवंबर     विशाखापट्टनम

तीसरा वनडे: 27 नवंबर     (घोषणा बाक़ी) बड़ौदा या कानपुर

International News inextlive from World News Desk