- महिलाओं को ईटीएम से जारी होगा जीरो बैलेंस टिकट

- चालक-परिचालक समेत स्टाफ की छुट्टी निरस्त

गुड न्यूज

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी की घोषणा के बाद रविवार देर रात 12 बजे से रोडवेज की सभी बसों में बहनों के लिए नि:शुल्क सेवा शुरु कर दी जाएगी। इस 24 घंटे के दौरान रोडवेज बसों में यात्रा करनी वाली बहनों को रोडवेज कंडक्टर ब्लैंक टिकट जारी करेंगे। इस टिकट पर मूल्य शून्य अंकित होगा, लेकिन यात्रा शुरु करने से गंतव्य तक की पूरी जानकारी कंडक्टर अपने रिकार्ड में नोट करेगा।

आज रात से शुरू योजना

इसके तहत सभी बस परिचालकों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि रक्षाबंधन के लिए बहनों का सफर शनिवार शाम से शुरु हो गया। रविवार को अवकाश होने के कारण शनिवार से ही बसों में भीड़ बढ़नी शुरु हो गई। रोडवेज ने भी शनिवार को भीड देखते हुए बसों के फेरों में इजाफा करते हुए चालक व परिचालकों की छुटिटयों को निरस्त कर दिया।

कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

रक्षाबंधन पर अतिरिक्त डयूटी करने वाले चालकों को रोडवेज 5 से 10 अगस्त तक 300 किमी प्रति दिन बस चलाने का टारगेट दिया गया है। इस टारगेट को पूरा करने वाले चालक को 1200 रुपए का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा।

वर्जन-

रविवार रात से सभी बसों में महिलाओं को ब्लैंक टिकट के साथ यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी और 24 घंटे तक यह लाभ जारी रहेगा।

- एसके बनर्जी, आरएम रोडवेज