इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार को दिया निर्देश, अधिवक्ता की हत्या पर जतायी गहरी संवेदना8

बार कौंसिल यूपी की प्रथम महिला अध्यक्ष की हत्या से अधिवक्ताओं में रोष

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: डिस्ट्रिक्ट कोर्ट आगरा प्रिमाइस में यूपी बार कौंसिल की पहली महिला अध्यक्ष दरवेश यादव की बुधवार को गोली मारकर हत्या को हाई कोर्ट ने सीरियली नोटिस लिया है. कोर्ट ने अधिवक्ता की हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने इस पर इस घटना को खुद गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा है कि कोर्ट में सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाये जाएंगे.

अधिवक्ताओं ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

रजिस्ट्रार जनरल की तरफ से बुधवार की रात दी गयी सूचना में कहा गया है कि चीफ जस्टिस ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि वह हाई कोर्ट इलाहाबाद, लखनऊ कैंपस के साथ प्रदेश के सभी कोर्ट कैंपस में जीरो इरर सिक्योरिटी के लिए तत्काल कदम उठावे. उधर, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं की बैठक महासचिव जेबी सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. इसमें बार काउंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या पर शोक व्यक्त किया गया. दो दिन पहले ही दरवेश यादव उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष निर्वाचित हुई थीं. यूपी बार काउंसिल के इतिहास में वह पहली महिला अध्यक्ष बनी थीं. अधिवक्ताओं ने बैठक में दरवेश यादव के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की. शोक व्यक्त करने वालों में अखिलेश कुमार मिश्र, जेबी सिंह, अजीत यादव, प्रियदर्शी त्रिपाठी, सर्वेश कुमार दुबे, जमील अहमद आजमी, प्रशांत सिंह रिंकू, रजनीकांत राय, अजय सिंह आदि शामिल रहे.