21 मार्च से 19 अप्रैल: अगर आप की शादी 21 मार्च से लेकर 19 अप्रैल के बीच किसी तारीख में हुई है तो इस पर मेष राशि का प्रभाव पड़ता है। जिसके चलते आपकी शादी में सरप्राइजिंग एलिमेंट काफी ज्यादा रहेगा और आपके लिए जानना मुश्किल रहेगा कि आपके पार्टनर का मूड किस समय कैसा होगा।

20 अप्रैल से 20 मई: वृषभ राशि का असर 20 अप्रैल से लेकर 20 मई के बीच हुई शादियों पर होता है। इस दौरान हुई शादियां स्टेबल कितनी रहेंगी कहना जरा मुश्किल है क्योंकि शुक्र ग्रह के प्रभाव के चलते इन शादियों पर प्यार और फिजिकल क्लोजनेस का नशा बहुत रहता है। ऐसे में अगर दोनों पार्टनर्स रुमानी और फिजिकल नजदीकियों के शौकीन हैं तब तो ये बेस्ट डैट्स में हुई शादी बन जाती है पर अगर एक भी ऐसा ना हो तो फिर मुश्किल होती है।

21 मई से 20 जून: मिथुन राशि के प्रभाव में हाने के कारण21 मई से 20 जून के बीच होने वाली शादियां सबसे ज्यादा अनप्रेडिक्टेबल होती हैं। दोहरे रवैयों के चलते इस शादी में रिश्तों का निर्वाह काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अगर जोड़े एक्सट्रीम लेबल पर एक दूसरे के उल्टे स्वभाव के हुए तो और भी दिक्कत हो जाती है।

21 जून से 22 जुलाई: अगर आपने 21 जून से 22 जुलाई के बीच शादी की है तो समझ लीजिए आपने एक स्थायी और मजबूत रिश्ते की गारंटी ले ली है। इस शादी पर कर्क राशि का प्रभाव होता है जो सबसे ज्यादा संवेदनशील होता हैं और इसमें परवाह और साथ देने के तत्व सबसे ज्यादा होते हैं लिहाजा इस दौरान विवाह बंधन में बने जोड़े एक दूसरे के लिए बेहद कंसर्न होते हैंऔरर परस्पर सिहयोग से साथ चलने में विश्वास रखते हैं।  

23 जुलाई से 22 अगस्त: शादी के लिए 23 जुलाई से 22 अगस्त का समय सबसे सही होता है। सिंह राशि के प्रभाव के चलते ऐसे जोड़े खासे मजबूत बंधन में बंध जाते हैं और उनकी शादी आसानी से नहीं टूटती बल्कि प्यार और विश्वास की डोर में बंध कर सहजता से चलती है।

तारीख तय करती है आपकी शादी मिजाज और अंजाम

23 अगस्त से 22 सितंबर: कन्या राशि से प्रभावित 23 अगस्त से 22 सितंबर के बीच हुई शदियों में भी एक दूसरे के लिए संवेदनशीलता पायी जाती है। हालाकि इस दौरान हुई शादियों को कई चुनौतियों का सामनाकरना पड़ता है पर रिश्तों में मजबूती इन्हें आसानी से पार उतार देती है और ये जोड़े खुशहाल मैरिड लाइफ बिताते हैं।  

23 सितंबर से 22 अक्टूबर: अगर आप एक परफेक्ट मैरिज की कल्पना करते हैं तो इस दौरान शादी करें। तुला राशि से प्रभावित होने के कारण ये शादियां हमेशा संतुलित रहती हैं और उनमें विवाद कम ही देखे जाते हैं।

23 अक्टूबर से 21 नवंबर: वृश्चिक राशि के प्रभाव में होने के कारण23 अक्टूबर से 21 नवंबर के बीच हुई शादियां परेशानियों से गुजरती हैं। इस राशि में एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन की संभावना काफी ज्यादा होती है और सेक्स का दखल कपल के बीच ज्यादा होता है। इसी कारण ऐसे दंपत्ियों के बच्चे भी ज्यादा होने की संभवना होती है और इसके चलते बड़ी फैमली भी पति पत्नी के बीच दूरी का कारण बनती है।  

22 नवंबर से 21 दिसंबर: अगर आपने 22 नवंबर से 21 दिसंबर के दौरान शादी की है तो आपकी मैरिड लाइफ परफेक्ट हो सकती है क्योंकि ये धनु राशि से प्रभावित होती है और उसका असर रिश्तों को मजबूत बनाता है।

22 दिसंबर से 19 जनवरी:  मकर राशि के असर में रहती हैं 22 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच होने वाली शादियां। ऐसी शादियां अगर परफेक्ट नहीं होती तो नामकामयाब भी नहीं कही जा सकतीं। ऐसे दंपत्ति काफी जिम्मेदार होते हैं और प्यार और रोमांस के कोई खास शौकीन नहीं होते। वे बिना किसी अपेक्षा के अपना दायित्व निभाने में यकीन रखते हैं इसलिए प्यार की कमी या रूमानियत के बिना रिश्ता निभाते रहने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती।
     
20 जनवरी से 18 फरवरी: कहा जाता है कि 20 जनवरी से 18 फरवरी के बीच हुई शदिया काफी सकारात्मक परिणाम देती हैं। कुम्भ राशि के प्रभाव में होने वाली ये शादियां दंपत्ति के बीच प्यार बनाये रखती हैं और उनकी मैरिड लाइफ बिना उतार चढ़ाव के आराम से गुजर जाती है।

19 फरवरी से 20 मार्च: जो शादियां 19 फरवरी से 20 मार्च के बीच होती हैं वो मीन राशि से प्रभावित होती हैं और ऐसे दंपत्ति के बीच सहज सामंजस्य देखा जाता है। दोनों में से कम से कम एक शादी को लेकर काफी संवेदनशील जरूर होता है और रिश्ते को मजबूती से जोड़े रखता है।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk