आईपीएल जैसे जैसे अपने क्लाइमेक्स  की ओर बढ़ रहा है वेसे वेसे उससे जुड़े स्कैंडल्स भी बढ़ते जा रहे हैं। हांलाकि पहले के सीजन्स में भी कंट्रोवर्सीज होती रही हैं, लेकिन इस बार तो जैसे इश्यूज की बाढ़ आ गयी है। पहले शुरुआत हुई गांगुली और एसआरके के सो काल्ड कानफ्लिक्ट से उसके बाद तो किंग खान के बड़बोले बयान, उससे बढ़ कर उनका वानखेड़े स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्डस के साथ झगड़ा जिसकी वजह से मुंबई क्रिकेट ऐसोशिएशन ने उनकी पोलिस कंप्लेन कर दी और उन पर वानखेड़े में एंट्री पर फाइव इयर का बैन लगा दिया गया।

इसके बाद शुरू हुआ लेटेस्ट स्कैंडल जब आरसीबीके प्लेयर ल्यूक पोमर्सबैक ने एक इंडियन ओरिजन की अमेरिकी गर्ल के साथ मिस बिहेव किया इस लेडी ने प्लेयर के अगेंस्ट कंप्लेन लॉज करी और उसे अरेस्ट भी कर लिया गया। बाद में ल्यूक को बेल पर छोड़ दिया गया है।

इसके साथ ही स्टार्ट हुआ वह ड्रामा जो अपने आप में एक्लूसिव है। ल्यूक के इस स्टेप को हर किसी ने कंडम किया, यह बात तक सामने आयी कि उनका ड्रिंक करके मिसबिहेव करने का एटिट्यूट नया नहीं है। इसके बावजूद अपनी बंगलुरू टीम को सर्पोट करने के चक्कर में सिद्धार्थ माल्या ने नया पंगा मोल ले लिया है। उन्होंने ट्वीट करके विक्ट्मि लेडी का करेक्टर ऐसीनेशन करना शुरू कर दिया। जिसके नतीजे में अब सिर्द्धाथ टारगेट बन गए हैं। Luke, Zohail

सारा इंसिडेंट कुछ इस तरह चला। सिद्धार्थ माल्या ने अपने ट्वीट में उस लेडी जोहेल हमीद पर बकवास करने का एलिगेशन  लगाया। उन्होंने  कहा कि,‘‘वह कल रात मेरे पीछे पड़ गई थी और मुझसे मेरा बीबीएम  ब्लैकबेरी मैसेंजर पिन मांग रही थी.’’

हांलाकि बाद में सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट का बचाव किया और कहा कि वह उसके करेक्टर पर सवाल नहीं उठा रहे हैं बल्कि केवल सचाई बयां कर रहे हैं। लेकिन तब तक काफी देर हो गयी और उनकी इस ट्वीट पर फीमेल एक्टिविस्ट बेहद खफा हैं और उन्हों ने इस पर काफी स्ट्रांग रिएकशन दिया है। उनका कहना है कि सिद्धार्थ माल्या को उस लेडी के करेक्टंर पर कमेंट करने का राइट नहीं है और किसी लेडी का लाइफ स्टाइल कैसा भी हो किसी को भी उस पर फिजिकल मोलेस्टेनशन का हक नहीं दे देता। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह का बचकाना गैरजिम्मेदाराना बिहेवियर एक्से्पट  नहीं है फिर चाहे व्यक्ति कोई भी हो  उसे उस लेडी से सॉरी बोलना चाहिए।

इस बारे में  कांग्रेस की स्पोक्स पर्सन रेणुका चौधरी ने कहा, ‘‘सबसे आसान काम जो आप कर सकते हैं वह एक लेडी का करेक्टर एसेसिनेशन हैं। मैं एक मां होने के नाते उसे अच्छी एडवाइस दूंगी कि आपको लेडीज को रेस्पेक्ट करना सीखना होगा फिर उसका करेक्टर कैसा भी हो.’’

जोहल सिद्धार्थ के इस कमेंट से बेहद हर्ट हुई हैं। उन्होंने सिद्धार्थ से अपने इस ट्वीट पर माफी मांगने को कहा है। जोहेल ने सिद्धार्थ माल्या पर डिफमेशन का केस भी फाइल कर दिया। उन्होने कहा कि किसी को कोई हक नहीं कि वह उनको इस तरह इंसल्ट  करे। अगर जरूरत पड़ी तो मैं इस मामले को वुमेन कांउसिल तक लेकर जाउंगी।

कुल मिला कर हालात को को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बीजेपी एम पी कीर्ति आजाद का हंगर स्ट्रांइक का डिसीजन और आईपीएल में आने वाले टाइम को लेकर उनका डर दोनों ही सही साबित हो सकते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk