ALLAHABAD: कुंभ मेले की तैयारी को लेकर बनाए गए प्लान पर एडमिनिस्ट्रेशन, एडीए और नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है। प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुक्रवार को स्टैनली रोड से हुई थी। शनिवार को नवाब युसुफ रोड की बारी थी। वृहद अभियान के बाद नवाब युसुफ रोड 60 से 80 फीट चौड़ी तो हो गई। लेकिन, दर्जनो लोगों का आशियाना छिन गया। महर्षि बाल्मिकी स्कूल के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया।

40 फीट रोड की नाप के बाद सड़क के दोनो तरफ हटाया गया कब्जा

60 फीट चौड़ी नवाब युसुफ रोड को 80 फीट चौड़ा करना है लक्ष्य

20 घरों के बाउण्ड्रीवाल ढहायी गयी

20 दुकानों व घरों के कमरों में तोड़फोड़ हुई

पहले ही लाल निशान लगा दिया गया था। एक्ट 26 ग में साफ उल्लेख है कि रोड चौड़ा करने के लिए नोटिस दिए जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिन लोगों ने स्वेच्छा से अपना निर्माण तोड़ने के लिए समय मांगा, उन्हें समय दिया गया है।

आलोक कुमार पांडेय

जोनल अधिकारी

एडीए

नवाब यूसुफ रोड पर बिना किसी पूर्व नोटिस या सूचना के ध्वस्तीकरण कराया गया। ऐसे में व्यापारियों के सामने आजीविका की समस्या उत्पन्न हो गई है।

सुशील खरबंदा

अध्यक्ष, सिविल लाइंस व्यापार मंडल

कार्रवाई में महर्षि बाल्मीकि इंटर कॉलेज का काफी हिस्सा जा रहा है। जिससे स्कूल के बच्चों का भविष्य प्रभावित होगा। रेलवे की बाउण्ड्री से सटी खाली जमीन को लेकर सड़क चौड़ा किया जा सकता है।

मंजू चंद्रा

उपाध्यक्ष, महर्षि बाल्मीकि इंटर कॉलेज विद्यालय प्रबंध समिति