रूट डिसाइड करने के लिए आएगी टीम

जू के अंदर विजिटर्स के लिए ट्रेन चलाने के जू एडमिनिस्ट्रेशन के प्रोजेक्ट पर सेन्ट्रल जू अथॉर्टी ने बैन लगा दिया है। क्योंकि ट्रैक बिछाने के लिए जू एडमिनिस्ट्रेशन ने करीब 300 हरे पेंड़ों पर आरी चलाने की तैयारी कर ली थी। 241 पेंड़ पर मार्क भी लगा दिए गए थे। अब ट्रैक का रूट डिसाइड करने के लिए से राजकीय निर्माण निगम की टीम मंडे को फिर आएगी।

दो किलोमीटर और तीन स्टेशन

सर्वे करने वाली टीम इस बात का ध्यान रखेगी कि ट्रेन के रूट में पेंड़ न आने पाएं। इस बार रोड के किनारे-किनारे ट्रैक बिछाने की तैयारी की जा रही है। नए प्रपोजल में सिर्फ दो किलोमीटर के दायरे में ही ट्रेन चलेगी और तीन स्टेशन ही बनाए जाएंगे। जू डायरेक्टर के। थॉमस ने बताया कि मंडे को होने वाले सर्वे के बाद प्रपोजल को तैयार करके जल्द ही सेन्ट्रल जू अथॉर्टी के पास भेज दिया जाएगा।