जेडटीई और ईबे ने पार्टनरशिप में पहला फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड स्मार्टफोन जेडटीई ओपन इंडिया में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में मिल रहा है 3.5इंच टीएफटी डिस्प्ले स्क्रीन और 1.0गीगाहर्ट्ज क्वेलकॉम एमएसएम7225ए स्नैपड्रैगन कार्टेक्स प्रोसेसर.

इस फोन में इनबिल्ट ए-जीपीएस है. ये फोन वाया फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम फायरफॉक्स मार्केटप्लेस से कनेक्ट हो जाता है. ये मार्केटप्लेस गेम्स, न्यूज और मीडिया, बिजनेस और प्रोडक्टिविटी के अंडर कई एप्स ऑफर करता है. किसी भी एप को बस एक टैप करके डाउनलोड और इंस्टॉल बटन को प्रेस करके इंस्टॉल किया जा सकता है. कंपनी क्लेम कर रही है कि इंस्टॉलेशंस फास्ट और स्मूद होंगे.

ये डुअल सिम फोन है जिसमें मिल रही है 256 एमबी रैम और 512 एमबी इंटर्नल मेमोरी. इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. ये 3जी फोन है जो 2जी और 3जी सिम कार्ड्स को सपोर्ट करता है.

12.5एमएम थिक ये फोन थोड़ा सा बल्की लगता है और इसमे 2मेगापिक्सल कैमरा और 1200एमएएच बैटरी है. मार्केट में Rs.7000 से कम रेंज में और इससे ज्यादा अच्छे डिस्प्ले वाले कई फोन्स अवेलेबल हैं. उन फोन्स के  कंपैरिजन में ये फोन थोड़ा सा कॉस्ट्ली है पर वो लोग जो सिक्योरिटी को प्रायोरिटी पर रखते हैं उन्हें ये फोन काफी पसंद आएगा. इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टी-लेयर्ड सिक्योरिटी मॉडल यूज कर रहा है जो हर लेवेल पर  एक्सप्लोइटेशन रिस्क को कम करता जाता है.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive