ZTE ब्लेड वी7 मैक्स स्मार्टफोन
ZTE ब्लेड वी7 मैक्स स्मार्टफोन में कंपनी ने एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया है। इसके ऊपर कंपनी के एमआईफेवर यूआई का इस्तेमाल किया गया है। 5.5 इंच की स्क्रीन के साथ फुल एचडी वर्जन में 1080x1920 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले वाले इस हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके 3 GB या 4 GB रैम वाले वेरिएंट मर्केट में जल्द ही उपलब्ध होंगे। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। ZTE ब्लेड वी7 मैक्स की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। अगर बात हम फोन में कनेक्टिविटी की करें तो यह 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी से लैस है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए उसमे 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन का डाइमेंशन 154x76.5x7.2 मिलीमीटर है।

ZTE ब्लेड A 910 स्मार्टफोन
ZTE ब्लेड A 910 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन के लिहाज से ब्लेड वी7 मैक्स की तुलना में कुछ कमजोर नजर आता है। डुअल सिम के इस फोन में 5.5 इंच के एचडी डिस्पले के साथ 720x1280 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन एमोलेड है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप से यह चलता है। इसके ऊपर एमआईफेवर यूआई वी3.5 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ZTE ब्लेड ए910 के भी मार्केट में 2 GB और 3 GB रैम वाले वेरिएंट उपलब्ध होंग। ZTE ब्लेड ए910 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। डाइमेंशन 152x75x6.9 मिलीमीटर है और पावर देने के लिए मौजूद है 2540 एमएएच की बैटरी। इसके कनेक्टिविटी फ़ीचर ब्लेड वी7 मैक्स वाले ही हैं। इसमें अतिरिक्त एनएफसी कनेक्टिविटी फ़ीचर भी मौजूद है।

 


ZTE ब्लेड A 910 स्मार्टफोन

डिस्प्लेबैटरी क्षमताप्रोसेसर
5.50 इंच 2540 एमएएच 1.3 गीगाहर्ट्ज़



फ्रंट कैमरारिज़ॉल्यूशनरैम
8 मेगापिक्सल 720x1280 पिक्सल 2 जीबी



ओएसस्टोरेजरियर कैमरा
एंड्रॉ़यड 5.1 16 जीबी 13 मेगापिक्सल

 

ZTE ब्लेड वी7 मैक्स स्मार्टफोन

डिस्प्लेबैटरी क्षमताप्रोसेसर
5.50 इंच 3000 एमएएच 1.8 गीगाहर्ट्ज़



फ्रंट कैमरारिज़ॉल्यूशनरैम
8 मेगापिक्सल1080x1920 पिक्सल 3 जीबी



ओएसस्टोरेजरियर कैमरा
एंड्रॉ़यड 6.0 32 जीबी 16 मेगापिक्सल

Technology News inextlive from Technology News Desk